कोलकाता में अमित शाह का भव्य रोड शो, शोभन के गढ़ में उमड़ा जनसैलाब

amit-shah39s-grand-road-show-in-kolkata-public-gathering-in-shobhan39s-stronghold
amit-shah39s-grand-road-show-in-kolkata-public-gathering-in-shobhan39s-stronghold

बेहला से भाजपा उम्मीदवार पायल सरकार के समर्थन में मांगे वोट कोलकाता, 07 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के लिए बंजर समान कोलकाता की जमीन कमल खिलाने के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। शाह ने आज चार स्थानों पर रोड किया। रोड शो में उमड़े जनसैलाब के बीच शाह ने बंगाल में दो सौ से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया। बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कोलकाता के विधानसभा क्षेत्र बेहला पूर्व में रोड शो किया। यह क्षेत्र कोलकाता के पूर्व मेयर और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी का है। वही शोभन चटर्जी, जो एक दौर में ममता बनर्जी के बेहद खास थे और बाद में नाराज होकर बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। पार्टी में आने के बाद भी अपनी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी को अहमियत देने की जिद कर दो साल तक भाजपा के कार्यक्रम में नहीं गए। इस पर भाजपा ने उनकी जगह अभिनेत्री पायल सरकार को उम्मीदवार बनाया। इस पर शोभन ने अपनी महिला मित्र बैसाखी के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और दावा किया था कि यहां से पार्टी को नुकसान होगा। हालांकि बुधवार को जब गृहमंत्री का रोड शो यहां से निकला तो जिस बड़े पैमाने पर लोगों ने इसमें हिस्सा लिया उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। बेहला में सड़क के चारों ओर लोगों की भीड़ थी, जो जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रही थी। रोड शो में अमित शाह एक खुली जीप पर सवार थे और लगातार विक्ट्री का सिंबल दिखा रहे थे। उनके साथ जीप पर इस क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार अभिनेत्री पायल सरकार भी मौजूद थीं। शाह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान आसपास की इमारतों से शाह पर फूलों की वर्षा की गई। करीब एक घंटे तक चले इस रोड शो में पूरे इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा। पूरा क्षेत्र पार्टी के झंडा बैनर और पोस्टर से पटा पड़ा था तथा लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा था। उल्लेखनीय है कि बुधवार को अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में चार रोड शो किये। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि बंगाल में इस बार पार्टी दो से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in