amit-shah-to-dine-at-dalit-couple39s-house-in-namkhana-preparations-in-full-swing
amit-shah-to-dine-at-dalit-couple39s-house-in-namkhana-preparations-in-full-swing

नामखाना में दलित दम्पत्ति के घर भोजन करेंगे अमित शाह, तैयारी जोरों पर

नामखाना, 17 फरवरी (हि. स.)। विधानसभा चुनाव 2021 के तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना स्थित इंदिरा मैदान इलाके में एक दलित दम्पत्ति के घर भोजन करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। भोजन की तैयारी में दलित परिवार और अन्य पड़ोसी जुटे हुए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से पहले गंगासागर जायेंगे और कपिल मुनि के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। गंगासागर में भाजपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से नामखाना पहुंचेंगे और भाजपा के मथुरापुर सांगठनिक जिला परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे। नामखाना में जनसभा के बाद इंदिरा मैदान में एक दलित दम्पत्ति के घर भोजन करेंगे। बुधवार को भाजपा के एक प्रतिनिधि दल ने इलाके का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। पार्टी की ओर से बताया गया है कि मेजबान दलित का नाम सुब्रतो विश्वास है। मां-बाप की मृत्यु के बाद वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। वे पेशे से मछली विक्रेता हैं। उनकी पत्नी अर्चना विश्वास गृहिणी है, साथ ही वे परिचारिका का काम भी करती हैं। करीब सात दिनों पहले इनके परिवार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में सुब्रतो विश्वास को गृहमंत्री की बंगाल यात्रा के दौरान दोपहर में भोजन करवाने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री को भोजन कराने को लेकर सुब्रतो विश्वास का परिवार बेहद उत्साहित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in