अमित शाह को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में भर्ती; बोले- मेरे संपर्क में आए लोग कराएं जांच
अमित शाह को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में भर्ती; बोले- मेरे संपर्क में आए लोग कराएं जांच

अमित शाह को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में भर्ती; बोले- मेरे संपर्क में आए लोग कराएं जांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शाह ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमित शाह मोदी मंत्रिमंडल में पहले मंत्री हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अमित शाह ने लिखा, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरी अपील है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। मप्र के सीएम शिवराज सिंह भी कोरोना पॉजिटिव इससे पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज भोपाल में चल रहा है। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी तबीयत अब ठीक है, उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। अगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। योगी की कैबिनेट मंत्री का कोरोना से निधन इससे पहले यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की रविवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। बता दें कि 18 जुलाई को सिविल अस्पताल में उनके सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनके परिवार के कई अन्य लोग भी संक्रमित हैं। वो कानपुर के घाटमपुर सीट से भाजपा की विधायक थी।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in