amit-shah-bought-corsets-to-promote-39vocal-for-local39-campaign
amit-shah-bought-corsets-to-promote-39vocal-for-local39-campaign

‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को बढ़ावा देने के लिए अमित शाह ने खरीदा अंगवस्त्र

अजीत पाठक नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'वोकल फॉर लोकल' आंदोलन को आगे बढ़ाने की मुहिम के तहत खादी भंडार से एक अंगवस्त्र और डायरी खरीदी है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं विशेषकर खादी हमें अपनी संस्कृति, संस्कार व जड़ों से जुड़े रहने में अहम भूमिका निभाती हैं। शाह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ के आह्वान पर मैंने भी निकट के खादी भंडार से एक अंगवस्त्र और डायरी खरीदी। मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि आप भी प्रधानमंत्री की इस अपील में सहभागी बनें और अपने आस-पास से खरीदी स्वदेशी वस्तु को #VocalForLocal के साथ साझा करें।” शाह ने कहा कि उनका मानना है कि स्वदेशी वस्तुएं विशेषकर खादी हमें अपनी संस्कृति, संस्कार व जड़ों से जुड़े रहने में अहम भूमिका निभाती हैं। प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के शुभारंभ पर आइए हम सभी भारत में बनी वस्तुओं के उपयोग का प्रण लें और देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएं। उल्लेखनीय है कि स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम चलाई है। इस मुहिम को बढ़ावा देने के लिए मोदी ने भी हाल ही में असम के पारंपरिक अंगवस्त्र 'फुलाम' खरीदा था और उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in