बदहाली के दौर से गुजर रहा अम्बेडकर बालिका छात्रावास,एसडीएम के निरीक्षण में मिली कई खामियां

Ambedkar girls hostel going through a bad phase, many defects found in SDM inspection
Ambedkar girls hostel going through a bad phase, many defects found in SDM inspection

राजीव कुमार सुपौल, 12 जनवरी (हि. स.)।जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय के मेला ग्राउंड स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के कैम्पस में स्थित राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब त्रिवेणीगंज एसडीएम शेख़ ज़ेड हसन अचानक ही छात्रावास पहुंचकर औचक निरिक्षण किया। जांच के क्रम में कई अनियमितताएं मिली। छात्राओं के रहने के लिए बने कमरे में गंदगी के साथ साथ साफ सफ़ाई की कमी पाई गई। बताया गया कि छात्राओं को न तो विद्यालय प्रधान द्वारा कड़ाके की ठंड में कम्बल दी जाती है न ही बेड शीट औऱ न ही चादर ही उपलब्ध कराया जाता है। विद्यालय में नामांकित 208 छात्राओं को पढ़ाने के लिए वार्डेन छोड़कर 14 शिक्षकों में से महज़ 4 शिक्षक ही मौजूद थे। 10 शिक्षक हाज़री बनाकर विद्यालय से गायब पाए गए। इतना ही नहीं जांच के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि विद्यालय में छात्राओं के सुरक्षार्थ उनकी सुविधा के लिए सरकार ने एक वार्डेन की नियुक्ति की है जिसे 24 घंटे अपने विद्यालय में रहना हैं। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि वार्डेन कुमारी काजल किरण त्रिवेणीगंज बाज़ार में कहीं किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहती है। सिर्फ़ खानापूर्ति के लिए दिन में विद्यालय के निर्धारित समय से विद्यालय आती है औऱ खानापूर्ति कर छात्राओं को भगवान भरोसे छोड़ अपने परिवार के साथ रहने चली जाती है। छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने छात्रावास सह विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जो महीनों से ख़राब है। छात्राओं को बेहतर खाना मिले इन चीज़ों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एनजीओ को यह जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन विद्यालय प्रधान की लापरवाही से एनजीओ महिला गार्ड औऱ महिला अनुसेवक से भोजन बनवाने का काम करते पाए गए। पूछने पर दसवीं की छात्राओं ने बताया कि वे लोग जब सातवीं कक्षा में थी उस वक्त उन्हें चादर मिला था। लेकिन विगत कई वर्षों से न तो चादर ही मिला है औऱ न ही मीनू के अनुसार भोजन। जांच उपरांत एसडीएम शेख़ जेड हसन ने बताया कि 1जनवरी से इस विद्यालय को खोला गया है। अभी 9 वीं औऱ 10 वीं मिलाकर कुल 13 बच्चे हैं। इसमें कमी पाई गई है। यहाँ पर कुल 14 शिक्षक हैं अटेंडेंस बनाकर के 9 शिक्षक गायब पाए गए 4 शिक्षक मौजूद पाए गए हैं। इसके अलावे साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था अच्छी नहीं है। एसडीएम ने कहा कि इन्हीं बिंदुओं पर जांच किया गया है औऱ निर्देशित भी किया गया है साथ ही जो अनुपस्थित हैं उनके विरुद्ध समुचित कार्यवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in