अमर सिंह ने जब अमिताभ बच्चन को निकाला था कर्ज से बाहर, मुश्किल घड़ी में बढ़ाया था दोस्ती का हाथ
अमर सिंह ने जब अमिताभ बच्चन को निकाला था कर्ज से बाहर, मुश्किल घड़ी में बढ़ाया था दोस्ती का हाथ

अमर सिंह ने जब अमिताभ बच्चन को निकाला था कर्ज से बाहर, मुश्किल घड़ी में बढ़ाया था दोस्ती का हाथ

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका लंबी बीमारी के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी गिनती देश के कद्दावर नेताओं में होती थी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे अमर सिंह का अमिताभ बच्चन से भी गहरा रिश्ता था। दोनों के चर्चे अक्सर हुआ करते थे। दोनों के रिश्ते की कहानी बेहद दिलचस्प है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी जमाने में दोनों की दोस्ती सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) हालांकि, बेहद कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन को कर्ज देकर उन्हें बचाया था। बात 1990 के दशक की है जब बिग बी अपने करियर के सबसे बुरे दौर में थे। उनकी जहां एक ओर फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थीं तो वहीं उनकी कंपनी एबीसीएल भी डूबने के कगार पर थी। इसके कारण आयकर विभाग से भी उन्हें लगातार नोटिस मिल रही थी। उस समय अमिताभ के लिए अपने आपको बचा पाना मुश्किल था। यही नहीं, बिग बी उस दौर में चार करोड़ रुपए चुका नहीं पा रहे थे, जिसकी वजह से उनका बंगला बिकने वाला था और वो दिवालिया होने की नौबत तक आ चुके थे। ऐसे में अमर सिंह ने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए उनकी मदद की थी और उन्हें कर्जे से बाहर निकाला। इस मामले के बाद सोनो की दोस्ती काफी लंबी चली। यही नहीं, बॉलीवुड के साथ राजनीतिक गलियारों में भी दोनों के चर्चे होने लगे थे। मगर बाद में दोनों के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थीं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in