all-three-terrorists-killed-in-lashkar-in-anantnag-encounter-local-update
all-three-terrorists-killed-in-lashkar-in-anantnag-encounter-local-update

अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर के मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय (अपडेट)

अनंतनाग, 11 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित कोकेरनाग के वाइलो इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके बाद चलाये गये तलाशी अभियान का काम भी पूरा कर लिया गया है। मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा नामक आतंकी सगंठन से संबंधित थे, जिनकी पहचान इलियास अहमद डार, उबैद शफी और अकीब अहमद के रूप में हुई है। इनमें इलियास अहमद कोकरनाग के दनवथपोरा का रहने वाला था। जबकि उबैद शफी श्रीनगर के बटमालू का निवासी था और अकीब अहमद कुलगाम जिले के खांडयपोरा का रहने वाला था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किये हैं। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को मंगलवार तड़के अनंतनाग जिले के वाइलो इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के आधार पर एसओजी, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की 19 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलियां बरसाने लगे। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को कई बार आत्म-समर्पण करने का मौका दिया गया, परंतु वे नहीं माने। लिहाजा मुठभेड़ के दौरान तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। वे स्थानीय थे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in