all-akali-dal-mlas-from-punjab-assembly-suspended-for-5-days
all-akali-dal-mlas-from-punjab-assembly-suspended-for-5-days

पंजाब विधानसभा से अकाली दल के सभी विधायक 5 दिनों के लिए निलंबित

- हंगामें के बाद स्पीकर के निर्देश पर मार्शलों ने उन्हें बाहर निकाला चंडीगढ़, 05 मार्च ( हि.स.)। पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के संबोधन के दौरान अकाली दल के विधायकों द्वारा बार-बार टोकाटाकी, हंगामा और नारेबाजी करने पर स्पीकर ने सदन में उपस्थित सभी अकाली विधायकों को 10 मार्च तक निलंबित कर दिया। स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि बार बार चेतावनी देने के बावजूद अकाली दल के विधायकों ने पीठ की तौहीन की और सदन की कार्रवाई में बाधा डाली। इसी के चलते सदन में उपस्थित अकाली दल के विधायकों को नामित करते हुए निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा का सत्र 10 मार्च तक चलना है। इसके बाद स्पीकर ने एक बार फिर से सदन की कार्रवाई को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया और मार्शलों को हिदायत दी कि वह अकाली विधायकों को सदन से बाहर कर दें। निलंबित किए जाने के बाद सभी अकाली विधायक सदन के भीतर ही फर्श पर बैठ गए, जिस पर मार्शलों ने उन्हें बल पूर्वक बाहर निकाल दिया। हिन्दुस्थान समाचार /नरेंद्र जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in