aks-vijayan-appointed-as-special-representative-of-tamil-nadu-government-in-delhi
aks-vijayan-appointed-as-special-representative-of-tamil-nadu-government-in-delhi

ए.के.एस. विजयन दिल्ली में तमिलनाडु सरकार के विशेष प्रतिनिधि नियुक्त

चेन्नई, 14 जून (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ए.के.एस. विजयन सोमवार को नई दिल्ली में तमिलनाडु सरकार के विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किए गए। वह एक साल की अवधि के लिए इस पद पर रहेंगे। विजयन (61) वर्ष 1999, 2004 और 2009 में तीन बार द्रमुक के लोकसभा सदस्य रहे। वह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मामलों की संसदीय समिति के सदस्य और स्थानीय क्षेत्र विकास योजनाओं संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष थे। वह तिरुवरूर जिले के सीतामल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने द्रमुक के जमीनी कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया। विजयन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अपने प्रिय पार्टी नेता एम.के. स्टालिन का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस प्रतिष्ठित पद के लिए चुना। मेरे पास एक विशेष प्रतिनिधि के रूप में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करने के सभी गुण हैं और मैं यह प्रदर्शित करूंगा। तमिलनाडु के विकास के लिए मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगा। --आईएएनएस एसजीके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in