akhilesh-said-bjp-is-attacking-the-interests-of-the-oppressed-backward
akhilesh-said-bjp-is-attacking-the-interests-of-the-oppressed-backward

अखिलेश बोले, शोषितों, पिछड़ों के हितो पर भाजपा कर रही कुठाराघात

लखनऊ , 11 जून (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में नौजवानों और समाज के शोषित वंचित तथा पिछड़े वगरे के हितों पर कुठाराघात हो रहा है। सपा मुखिया अखिलेश ने आज यहां बयान जारी कर कहा, बंदरबांट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद नहीं बची है। कोरोना संक्रमण, जानलेवा ब्लैक फंगस के मंहगे इलाज में सरकार की लापरवाही, जीवन रक्षक दवाइयों के अकाल और ठप विकास कायरें के साथ हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार में गरीब, किसानों, नौजवानों और समाज के शोषित वंचित तथा पिछड़े वगरे के हितों पर कुठाराघात ही होता रहा है। उन्होंने कहा कि विफलता और गलत प्रबंधन के चलते यूपी भाजपा राज में आंकडे बताते है कि आबादी के हिसाब से टीकाकरण में यूपी पिछड़ा हुआ है। नीति आयोग के रिकार्ड में उत्तर प्रदेश को सबसे फिसड्डी राज्य का दर्जा मिला हुआ है। भुखमरी, गरीबी, भेदभाव और इंडस्ट्री तथ इंफ्रास्ट्रक्च र आदि सूचकांक रैंकिंग में राज्य बदहाल है। अखिलेश ने कहा, सच तो यह है कि भाजपा राज में बेकारी-बेरोजगारी रिकार्ड तोड़ रही है। मंहगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस सबके दाम आसमान छू रहे है। न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है। व्यापार, कारोबार, दुकानदारी सब ठप है। लघु-मध्यम उद्योग बर्बाद हो रहे हैं। --आईएएनएस विकेटी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in