akal-takht-condemns-the-use-of-abusive-words-towards-the-prime-minister39s-mother-in-a-bbc-live-program
akal-takht-condemns-the-use-of-abusive-words-towards-the-prime-minister39s-mother-in-a-bbc-live-program

बीबीसी के लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मां के प्रति अपशब्दों के प्रयोग की अकाल तख्त ने की निंदा

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स)। सिख धर्म के प्रमुख आस्था केन्द्र स्वर्ण मंदिर स्थित अकाल तख्त ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के प्रति ब्रिटिश प्रसारण सेवा बीबीसी के कार्यक्रम में अपशब्दों के प्रयोग की कड़ी निंदा की है। अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किसी हालत में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ही क्या किसी साधारण व्यक्ति के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। ऐसा करना सिख धर्म की शिक्षा और परंपरा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ गाली-गलोच की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह सिख धर्म के दुष्मन है। ऐसा कर वह किसान आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने भी अपशब्दों के प्रयोग की भर्तसना करते हुए कहा कि किसी भी मीडिया प्लेटफार्म पर देश के प्रधानमंत्री या उनके परिवार को गाली देना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसी अभद्र भाषा बोलने वाले लोग सिखों और किसान आंदोलन के दुष्मन है। उल्लेखनीय है कि बीबीसी के एशिया नेटवर्क के एक लाइव कार्यक्रम में एक श्रोता ने प्रधानमंत्री की मां के प्रति गाली-गलौच की भाषा का प्रयोग किया था। इस कार्यक्रम की क्लीप वायरल होने पर भारत में गुस्सा फूट पड़ा था। बाद में बीबीसी ने इस प्रकरण पर माफी मांगते हुए प्रसारण को संपादित कर आपत्तिजनक शब्द हटा दिए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुफल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in