ajmer-dargah-to-be-presented-on-thursday-by-sonia-gandhi-and-defense-minister
ajmer-dargah-to-be-presented-on-thursday-by-sonia-gandhi-and-defense-minister

अजमेर दरगाह पर गुरुवार को होगी सोनिया गांधी और रक्षा मंत्री की ओर से चादर पेश

अजमेर, 17 फरवरी(हि.स.)। हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन की मजार पर गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर चादर पेश होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सोनिया गांधी और दरगाह कमेटी के सदस्य खादिम सैयद मुनव्वर चिश्ती नियाज़ी रक्षा मंत्री की ओर से चादर पेश करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री का संदेश भी पढ़ा जाएगा। गौरतलब है कि इन दिनों अजमेर में ख्वाजा साहब का उर्स चल रहा है। उर्स के दौरान गांधी प्रतिवर्ष अपनी ओर से चादर पेश करती है। सोनिया गांधी की चादर पेश करने के लिए गहलोत और डोटासरा खासतौर से अजमेर आ रहे हैं। गहलोत और डोटासरा बैंगलूरू से सीधे अजमेर पहुंचेंगे। दोनों नेता कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिव कुमार के पुत्र के विवाह में शामिल होने के लिए 17 फरवरी को बैंगलूरू गए हैं। गहलोत भले ही 18 फरवरी को आ रहे हों, लेकिन उन्होंने अपनी ओर से चादर एक दिन पहले ही मजार पर पेश होने के ही भेज दी है। राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली और विधायक रफीक खान ने बुधवार को गहलोत की चादर दरगाह में पेश की है। बुधवार को ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडऩवीस की ओर से चादर पेश की गई। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष बाबा अशरफ और सदस्य मोहम्मद फारुख आजम उपस्थित रहे। चादर पेश करने की रस्म दरगाह के खादिम अशफान चिश्ती ने करवाई। इस बार नहीं होंगे पायलट ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में सोनिया गांधी की चादर पेश करने के समय इस बार पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नहीं होंगे। गत वर्ष मार्च में ख्वाजा साहब का सालाना उर्स हुआ था और तब तक सचिन पायलट ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ही पायलट गत 7 वर्षों से लगातार सोनिया गांधी की चादर उर्स में पेश कर रहे थेए लेकिन अब पायलट न तो प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं और न ही उप मुख्यमंत्री। चूंकि इस समय डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष हैं, इसलिए वे 18 फरवरी को सीएम गहलोत के साथ अजमेर आ रहे हैं। विश्रामस्थली बांटे मास्क ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रहण् के 809वें उर्स के मौके पर दरगाह कमेटी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से विश्रामस्थली पर सभी व्यवस्थाए पूर्ण की जा चुकी हैं देर शाम तक 75 से अधिक बसें पहुंच चुकी है। नाज़िम अशफ़ाक़ हुसैन ने विश्रामस्थली पहुंच कर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया और सम्बन्धि विभागों को कार्यो के बारे में जाना। इस मौके पर हुसैन ने विश्रामस्थली पर ठहरे मेहमानों मास्क वितरीत किए। हुसैन के कहा की ख्वाजा साहब के मेहमान की सेहत की जिम्मेदारी हम सब की है, इसके दरगाह कमेटी का प्रयास है कि सभी जायरीन से कोविड गाईड लाईन की पालना कराई जाए। इसी लिए दरगाह कमेटी द्वारा विभिन्न समाजसेवियों एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से पचास हजार मास्क वितरण की व्यवस्था की गई हैं, जिसे जायरीन को बांटा जाएगा। ख्वाजा साहब के दर आज आएगा बंसत गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे खवाजा साहब के दर पर बसंत उत्सव होगा। बसंत की रस्म अदा की जाएगी। जिसमें सज्जादानशीन दरगाह दीवान की सदारत में निजामगेट से आस्ताना शरीफ तक बसंत का गुलदस्ता जाएगा। और आस्ताना शरीफ पर पेश किया जाएगा। परम्परा रही है कि दरगाह के शाही कव्ववाल ख्वाजा साहब की शान में कववालियां पेश करते हुए बसंत का गुलदस्ता मजार शरीफ पर जुलूस के रूप में नाचते गाते झूमते लाया करते थे। 19 फरवरी को होगी जुम्मे की नवाज उर्स पर जुम्मे की नवाज दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर जामा मस्जिद, शाहजहानी मस्जिदद्ध में अदा की जाएगी। कुल की फातहा करीब सवा बारह बजे अदा होगी। 22 फरवरी सोमवार को सुबह 5 से दोपहर 11 बजे तक दरगाह शरीफ को गुलाब जल व केवड़े से धोया जाएगा। बड़े कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in