air-force-chopper-crashes-in-arunachal-pilot-and-crew-safe
air-force-chopper-crashes-in-arunachal-pilot-and-crew-safe

अरुणाचल में वायुसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट व चालक दल सुरक्षित

ईटानगर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर गुरुवार को तकनीकी खराबी के कारण अरुणाचल प्रदेश के रोछम हेलीपैड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अंजॉ जिले के एक अधिकारी ने कहा कि पायलट और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं, जबकि एक इंजीनियर को मामूली चोटें आई हैं। हेलीकॉप्टर चीन और म्यांमार की सीमा से लगे अंजॉ जिले के ह्युलियांग से रोछम तक सेना के लिए राशन ले जा रहा था। आस-पास के क्षेत्रों में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने बाद में वायुसेना के पायलटों और चालक दल के सदस्यों को निकटतम गंतव्य तक जाने में मदद की। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in