air-chief-marshal-bhadoria-arrives-in-bangladesh-on-sadbhavna-yatra
air-chief-marshal-bhadoria-arrives-in-bangladesh-on-sadbhavna-yatra

एयर ​​चीफ मार्शल भदौरिया ​सद्भावना यात्रा​ पर पहुंचे बांग्लादेश

- एयरो इंडिया के दौरान बांग्लादेश के वायुसेना प्रमुख ने दिया था न्योता - बांग्लादेश एयर फ़ोर्स के प्रमुख परिचालन ठिकानों का भी दौरा करेंगे नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सोमवार को 4 दिवसीय सद्भावना यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे। एयरपोर्ट पर बांग्लादेश एयर स्टाफ के चीफ ऑफ एयर मार्शल सिहुजाबामन सरबत ने उनका स्वागत किया। बांग्लादेशी वायुसेना प्रमुख के निमंत्रण पर पहुंचे एयर चीफ मार्शल भदौरिया अपनी यात्रा के दौरान वरिष्ठ गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे। वह बांग्लादेश एयर फ़ोर्स के प्रमुख परिचालन ठिकानों पर भी जायेंगे। दोनों पक्ष साझा हितों पर चर्चा करेंगे और आगे आपसी रक्षा सहयोग के लिए मार्ग तलाशेंगे। बांग्लादेश एयर स्टाफ के चीफ ऑफ एयर मार्शल सिहुजाबामन सरबत हाल ही में भारत के दौरे पर आये थे। उन्होंने 3-5 फरवरी के बीच बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया-2021 में बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। उन्होंने इसी दौरान करीब 50 देशों के वायुसेना प्रमुखों के कॉन्क्लेव में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। उसी समय एयर मार्शल सरबत ने भारतीय वायुसेना प्रमुख को बांग्लादेश आने का निमंत्रण दिया था। चार दिवसीय यात्रा के दौरान चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया प्रतिनिधिमंडल के साथ वरिष्ठ गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे। वह बांग्लादेश एयर फ़ोर्स (बीएएफ) के प्रमुख परिचालन ठिकानों का भी दौरा करेंगे। वायुसेना प्रवक्ता इन्द्रनील नंदी के अनुसार वायुसेना प्रमुख बांग्लादेश के साथ साझा हितों के क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा करेंगे और आगे के आपसी सैन्य सहयोग के रास्ते तलाशेंगे। भारतीय वायुसेना प्रमुख की यह यात्रा बांग्लादेश और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों देश पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध की स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहे हैं। यह यात्रा मौजूदा देशों के पेशेवर संबंधों और दोनों वायु सेनाओं के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in