air-chief-marshal-bhadauria-leaves-for-france-on-a-five-day-visit
air-chief-marshal-bhadauria-leaves-for-france-on-a-five-day-visit

​एयर चीफ मार्शल भदौरिया पांच दिवसीय यात्रा पर फ्रांस रवाना

- वायुसेना प्रमुख 21 अप्रैल को छह राफेल फाइटर जेट्स भारत के लिए रवाना करेंगे - दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को और बढ़ाएगी एयर चीफ मार्शल की यह यात्रा नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल के साथ बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के लिए वायुसेना प्रमुखएयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सोमवार को पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस के लिए रवाना हुए। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को और बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। वायुसेना प्रमुख 21 अप्रैल को फ्रांस के मेरिग्नैक-बोर्डो एयरबेस से छह राफेल फाइटर जेट्स को हरी झंडी दिखाकर भारत के लिए रवाना करेंगे। वायुसेना प्रवक्ता के मुताबिक फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल (एफएएसएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल फिलिप लेविग्ने के निमंत्रण पर रवाना हुए वायुसेना प्रमुख 23 अप्रैल को स्वदेश लौटेंगे। जनरल फिलिप लेविग्ने फरवरी, 2020 में भारत के दौरे पर आये थे। एयर चीफ मार्शल भदौरिया की इस यात्रा से दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच संपर्क के स्तर को मजबूत करने के लिए संभावित रास्ते बढ़ेंगे। अपनी यात्रा के दौरान एयर चीफ मार्शल भदौरिया एक फ्रांसीसी राफेल स्क्वाड्रन का दौरा करेंगे। वह अपने समकक्ष फिलिप लेविग्ने से मिलेंगे और पेरिस में स्थापित अंतरिक्ष कमान भी देखने जायेंगे। दोनों वायु सेनाओं ने हाल के दिनों में महत्वपूर्ण परिचालन सहभागिता देखी है। भारतीय वायुसेना और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल ने द्विपक्षीय वायु अभ्यास श्रृंखला ’गरुड़’ किया है। दोनों देशों की वायुसेनाएं जनवरी, 2021 में वायु सेना स्टेशन जोधपुर में आयोजित एक्स डेजर्ट नाइट-21 में शामिल हुईं थीं। आईएएफ और एफएएसएफ ने मार्च, 2021 में 10 मित्र देशों की वायुसेनाओं के साथ संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना की मेजबानी में आयोजित एक्स डेजर्ट फ्लैग में भी हिस्सा लिया है। वायुसेना प्रमुख भदौरिया 21 अप्रैल को फ्रांस के मेरिग्नैक-बोर्डो एयरबेस से छह राफेल फाइटर जेट्स को हरी झंडी दिखाकर भारत के लिए रवाना करेंगे। इन विमानों को राफेल जेट के लिए पश्चिम बंगाल के हासिमारा एयरबेस में बनाई गई दूसरी स्क्वाड्रन में तैनात किया जायेगा। ये छह राफेल 28 अप्रैल को भारत के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन एयर चीफ मार्शल भदौरिया की यात्रा के चलते यह कार्यक्रम एक सप्ताह पहले तय कर दिया गया। एयर चीफ मार्शल भदौरिया की फ्रांस यात्रा के दौरान ही डसॉल्ट कंपनी पायलटों के अगले बैच को प्रशिक्षण देने के लिए फ्रांस में 4-5 और राफेल्स वायुसेना को सौंप देगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in