ahmedabad-award-to-a-society-for-the-fight-against-corona
ahmedabad-award-to-a-society-for-the-fight-against-corona

अहमदाबादः कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए एक सोसायटी को पुरस्कार

-एएमसी ने सर्वश्रेष्ठ सोसायटी का पुरस्कार दिया अहमदाबाद, 09 अप्रैल (हि.स.)। अहमदाबाद की एक सोसायटी दूसरी आवासीय कॉलोनियों के लिए उदाहरण बनकर उभरी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यहां लोगों को मास्क पहनने और हाथों को साफ करने की अनिवार्य शर्त है। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने इस सोसाइटी को बेस्ट सोसाइटी के पुरस्कार से सम्मानित किया है। अहमदाबाद के प्रहलादनगर स्थित रॉयल ऑर्किड सोसाइटी में पिछले एक साल से हर दिन सेनेटाइज़ और फॉगिंग की प्रक्रिया चल रही है। पिछले एक साल से दिन में दो-तीन बार फॉगिंग की जा रही है। वॉश बेसिन सोसाइटी के बाहर स्थापित किया गया है, जिससे बाहर से आनेवाले सभी को हाथ धोने की अनिवार्यता है। बाहर से आने वाली कार को फॉग किया जाता है। सभी के लिए मास्क अनिवार्य है। मास्क नहीं पहनने पर चेतावनी के साथ दंडित भी किया जाता है। इन एहतिआती कदमों के लिए एएमसी ने इसे बेस्ट सोसाइटी का पुरस्कार दिया है। सोसाइटी के प्रमुख सदस्य मनीषभाई ने कहा कि सोसायटी में सभी के लिए ठीक तरह से मास्क पहनना अनिवार्य है। बिना मास्क सोसायटी में किसी के भी प्रवेश पर पाबंदी है। लगभग 45 सीसीटीवी कैमरों से इसकी निगरानी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in