agreement-for-research-between-iit-delhi-and-hebrew-university
agreement-for-research-between-iit-delhi-and-hebrew-university

आईआईटी दिल्ली और हिब्रू यूनिवर्सिटी के बीच अनुसंधान के लिए समझौता

नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और हिब्रू विश्वविद्यालय यरुशलम, इज़राइल (एचयूजीआई) ने सहयोगपूर्ण और बहुविषयक शिक्षा तथा अनुसंधान पहल को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है। एचयूजेआई के साथ सहयोग का उद्देश्य कंप्यूटर साइंस, बायोमेडिकल साइंस, लाइफ साइंस, पर्यावरण और रसायन विज्ञान के क्षेत्र में प्रभावी शोध करना है। इस साझेदारी की एक अन्य प्राथमिकता छात्र विनिमय है। यह छात्रों को दो संस्थानों के शैक्षणिक और उद्यमशीलता के वातावरण से सीखने में मदद करेगा। आईआईटी दिल्ली के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए, हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरूसलम के वाइस प्रेसिडेंट फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स, प्रो. ओरोन शग्रीर ने कहा, “आईआईटी दिल्ली के साथ साझेदारी करके हिब्रू यूनिवर्सिटी खुश है। यह समझौता भारत के प्रमुख अनुसंधान संस्थानों में से एक आईआईटी के साथ संयुक्त अनुसंधान और छात्रों के विचारों के आदान-प्रदान के अवसर उपलहब्ध कराएगा। यह भारत के साथ हमारे सहयोग का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है।” आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी. रामगोपाल राव ने कहा, “आईआईटी दिल्ली में, हम अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर बहुत जोर देते हैं। हम हिब्रू विश्वविद्यालय के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इन इंटरैक्शन से दोनों देशों को लाभान्वित करने वाले दोनों संस्थानों के बीच दीर्घकालिक भागीदारी होगी।” हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in