ag-expresses-inability-to-run-contempt-case-against-justice-katju
ag-expresses-inability-to-run-contempt-case-against-justice-katju

जस्टिस काटजू के खिलाफ अवमानना केस चलाने पर एजी ने जताई असमर्थता

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कण्डेय काटजू के खिलाफ अवमानना का केस चलाने पर विचार करने में अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने असमर्थता जताई है। अटार्नी जनरल ने जस्टिस काटजू के खिलाफ अवमानना का केस चलाने की मांग करने वाले वकील अलख आलोक श्रीवास्तव से कहा कि जस्टिस काटजू उनसे 16 सालों से परिचित हैं। इसलिए आप सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से इसकी मांग करें। अलख आलोक श्रीवास्तव ने जस्टिस काटजू की ओर से ब्रिटेन की कोर्ट में दिए उस बयान के खिलाफ अवमानना का केस चलाने की मांग की थी, जिसमें उन्होंने भारतीय न्यायपालिका को असक्षम और भ्रष्ट कहा था। जस्टिस काटजू ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में भारतीय न्यायपालिका के खिलाफ ये बयान दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in