after-a-resounding-victory-in-the-local-body-elections-the-chief-minister-appeared-in-ambaji-with-his-wife
after-a-resounding-victory-in-the-local-body-elections-the-chief-minister-appeared-in-ambaji-with-his-wife

स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ अंबाजी में किए दर्शन

अंबाजी के विकास के लिए एक याेजना बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश अहमदाबाद, 07 मार्च (हि.स.) । स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार जीत के बाद आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पत्नी अंजलि रूपानी के साथ सुबह अंबाजी मंदिर में दर्शन किये। मुख्यमंत्री ने मां जगतजननी मां अंबा के चरणों में शीश झुकाया व पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की। रविवार को दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के बाद कहा कि चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद मैं अंबा मां के दर्शन के लिए आया हूं। इस जीत के बाद हम लोगों की आशाओं और उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात के आगे बढ़ने की बहुत संभावनाएं हैं। गुजरात वासियों पर मां अंबा का आशीर्वाद बना रहेगा। अंबाजी क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने शनिवार को अंबाजी विकास प्राधिकरण के लिए कलक्टर से मुलाकात की थी। एक योजना बनाकर अंबाजी के विकास की दिशा में काम जल्दी शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई पावर कमेटी को निर्देश दिया गया है कि मंदिर और अम्बाजी के शहर को एक अच्छी तरह से बनाया जाए। जल्द ही अंबाजी में एक हेलीपैड बनाने की भी योजना है। उल्लेखनीय है कि हाल के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा ने नगर निगम से लेकर तहसील पंचायताें तक सभी जगहों पर भगवा फैलाकर कांग्रेस का सफाया कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in