afghan-foreign-minister-met-jaishankar
afghan-foreign-minister-met-jaishankar

अफगानी विदेश मंत्री ने की जयशंकर से मुलाकात

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ ने सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात के बारे में ट्वीट कर कहा कि वह उनका स्वागत करते हैं। उनके साथ अफगानिस्तान में जारी शांति वार्ता पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान द्विपक्षीय सहयोग और विकास भागीदारी पर विचार साझा किए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत-अफगानिस्तान रणनीतिक भागीदारी को आगे ले जाने पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने गर्मजोशी से हनीफ का स्वागत किया। आपसी हितों से जुड़े मुद्दों और विकास भागीदारी, व्यापार एवं निवेश, क्षेत्रीय संपर्क, सुरक्षा सहयोग और शांति वार्ता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने देश में शांति के लिए पिछले सप्ताह मास्को में हुए सम्मेलन के नतीजों के बारे में विदेश मंत्री को जानकारी दी। इससे पहले अफगानी विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि वह खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर दिल्ली में अपने तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। वह विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अफगानिस्तान में जारी शांति वार्ता को लेकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा अफगानिस्तान में शांति और विकास के लिए आने वाले दिनों में सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर चर्चा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in