aastha-circuit-bharat-darshan-special-tourist-train-to-visit-the-pilgrimage-sites-of-south-india
aastha-circuit-bharat-darshan-special-tourist-train-to-visit-the-pilgrimage-sites-of-south-india

आस्था सर्किट : भरत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से करें दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भारत दर्शन टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को दक्षिण भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि यह टूर 31 मार्च से 12 अप्रैल अर्थात 12 रात और 13 दिन का होगा। गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थारा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी स्टेशनों से यात्रा शुरू कर सकेंगे। आस्था सर्किट / भारत दर्शन के इस स्पेशल टूर पैकेज में दक्षिण भारत के प्रमुख व प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार मल्लिकार्जुन, कन्याकुमारी, रामेश्वरन, मदुरै, त्रिवेंद्रम और तिरुपति की धार्मिक यात्रा कर सकेंगे। आईआरसीटीसी का कहना है कि देखो अपना देश की योजना के तहत, पैकेज को घरेलू पर्यटकों की सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ऐसे में यात्रियों को आस्था सर्किट टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 12 हजार 285 रुपये खर्च करने होंगे। इस पैकेज में रेल यात्रा, भोजन, आवास, गाइड और व्यक्तिगत आकस्मिक बीमा सुरक्षा और सुरक्षा भी शामिल है। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थित भारतीय रेलवे पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर भारत दर्शन यात्रा के लिए आरक्षण करा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in