aap-besieged-the-mayor-against-tax-on-doctors
aap-besieged-the-mayor-against-tax-on-doctors

डॉक्टरों पर टैक्स के खिलाफ आप ने किया महापौर का घेराव

नई दिल्ली,, 5 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर का घेराव किया। पार्टी का कहना है कि कोरोना काल के लिए जहां डॉक्टरों को भारत रत्न मिलना चाहिए, वहीं दिल्ली नगर निगम डॉक्टरों पर 2000 रुपये प्रतिमाह का टैक्स लगा रही है। आप का कहना है कि वह इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी के विरोध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर का घेराव किया गया। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि बीजेपी शासित नगर निगम अपना फैसला वापस ले, अन्यथा एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि कोरोना के समय में डॉक्टरों ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया, लेकिन एमसीडी द्वारा डाक्टरों से 2000 रुपये प्रति माह टैक्स लिया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत और अमानवीय है। यह एक प्रकार से गुंडागर्दी टैक्स है। पाठक ने कहा कि एमसीडी ने दिल्ली के व्यापारियों पर 17 फीसदी ट्रेड लाइसेंस फीस बढ़ा दिया। दिल्ली में हाउस टैक्स भी बढ़ाया गया है। अब डॉक्टरों पर भी अत्याचार किया जा रहा है। इसी तरह से केमिस्ट से 500-500 रुपये लिए जा रहे हैं। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर का घेराव किया। आप के सभी पार्षद धरने पर बैठ गए। आप पार्षदों का कहना है कि यदि एमसीडी इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी इसपर एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in