a-record-158-patients-died-from-corona-in-rajasthan-17-thousand-269-newly-infected
a-record-158-patients-died-from-corona-in-rajasthan-17-thousand-269-newly-infected

राजस्थान में कोरोना से रिकॉर्ड 158 मरीजों की मौत, 17 हजार 269 नये संक्रमित मिले

जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण अब भयावह दौर में पहुंच गया है। कोरोना से पीडित नए मरीजों के आंकड़ों में रोजाना वृद्धि के साथ-साथ मौतों में भी बढ़ोतरी होती जा रही है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 158 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 17 हजार 269 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को उनकी पत्नी सुनीता गहलोत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने खुद आइसोलेट रहकर कामकाज करने की जानकारी साझा की थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित जयपुर में मिल रहे हैं। यहां गुरुवार को भी 3602 नए मरीज मिले, जबकि जोधपुर जिले में 2036, उदयपुर में 1105 नए मरीज बढ़े। इसके अलावा अजमेर में 523, अलवर में 1101, बांसवाड़ा में 245, बारां में 357, बाड़मेर में 237, भरतपुर में 117, भीलवाड़ा में 518, बीकानेर में 801, बूंदी में 150, चित्तौडग़ढ़ में 402, चूरू में 103, दौसा में 233, धौलपुर, जालोर व डूंगरपुर में में 201-201, श्रीगंगानगर में 210, हनुमानगढ़ में 330, जैसलमेर में 301, झालावाड़ में 367 नए मरीजों की बढ़ोतरी हुई। इनके अलावा झुंझुनूं में 199, करौली में 101, कोटा में 701, नागौर में 179, पाली में 702, प्रतापगढ़ में 236, राजसमंद में 351, सवाई माधोपुर में 29, सीकर में 849, सिरोही में 403, टोंक में 178 नए मरीजों का इजाफा हुआ। संक्रमण के कारण राज्य में गुरुवार को जिन 158 मरीजों की मौत हुई उनमें सर्वाधिक 32 मौतें जयपुर जिले में हुई। इसके अलावा जोधपुर में तीस, उदयपुर में 12 तथा बाड़मेर व सीकर में 10-10 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण के कारण गई। प्रदेश के बारां, दौसा, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व जालोर ही ऐसे जिले रहे, जहां कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in