a-part-of-the-road-collapsed-due-to-rain-in-delhi39s-khan-market-repair-work-continues
a-part-of-the-road-collapsed-due-to-rain-in-delhi39s-khan-market-repair-work-continues

दिल्ली के खान मार्केट में बारिश के दौरान से सड़क का एक हिस्सा धंसा, मरम्मत कार्य जारी

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण दिल्ली के खान मार्केट स्थित सड़क का एक हिस्सा धंस गया। बारिश ने ड्रेनेज के मेनहोल के आसपास की मिट्टी में सेंध लगा दी, जिसके कारण गड्डा हो गया। हालांकि मेनहोल के मरम्मत का काम किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, उसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। जिस जगह मिट्टी धंसी है, उस जगह के चारों ओर बेरिगेटिंग कर दी गई है, वहीं जेसीबी द्वारा धंसी हुई मिट्टी को निकाल उसकी मरम्मत की जा रही है। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए कहा, गड्डा नहीं हुआ है। सड़क पर हमारा ड्रेनेज का मेनहोल है, वो डिस्प्लेस हो गया था, उसको हम रिप्लेस कर रहे हैं। अधिकारी के अनुसार, जिस जगह यह हुआ है, वो ट्रैफिक वाला एरिया नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से बारिश के कारण लोगों को मौसम से भले ही राहत दी हो, लेकिन जगह-जगह सड़क पर पानी जमा होने की समस्या भी सामने आई। --आईएएनएस एमएसके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in