a-large-number-of-dalit-tribal-mps-becoming-ministers-do-not-suit-some-people-pm
a-large-number-of-dalit-tribal-mps-becoming-ministers-do-not-suit-some-people-pm

बड़ी संख्या में दलित, आदिवासी सांसदों का मंत्री बनना कुछ लोगों को रास नहीं आता : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के शुरू होने के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जाहिर की। हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नए मंत्रियों का सदन से परिचय नहीं करा सके। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं सोच रहा था कि सदन में आज उत्साह का माहौल होगा, क्योंकि बड़ी मात्रा में हमारी महिला सांसद मंत्री बनी हैं, बहुत बड़ी मात्रा में हमारे दलित भाई मंत्री बने हैं, हमारे आदिवासी साथी बड़ी मात्रा में मंत्री बने हैं। इस बात की सबको खुशी होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, बड़ी संख्या में किसान, महिला, दलित, ओबीसी समाज के लोग मंत्री बने हैं। खुशी होती अगर उनका स्वागत किया जाता लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आता। उधर हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब 20 जुलाई को सुबह 11 बजे से फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी। --आईएएनएस एनएनएम/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in