8461-percent-voting-in-bengal-in-third-phase
8461-percent-voting-in-bengal-in-third-phase

तीसरे चरण में बंगाल में हुई 84.61 फ़ीसदी वोटिंग

कोलकाता, 07 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में छह अप्रैल यानी मंगलवार को हुए तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान कुल 84.61 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। बुधवार शाम चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक दक्षिण 24 परगना जिले में 85.51 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। सबसे अधिक वोटिंग कैनिंग पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। यहां 88.30 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा डायमंड हार्बर में 88.04 फ़ीसदी और फलता में 87.2 फ़ीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। सबसे कम वोटिंग बासंती में हुई है। यहां महज 81.44 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसी तरह से हावड़ा जिले में 83.55 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। सबसे अधिक वोटिंग बागनान में 86.37 फ़ीसदी और सबसे कम आमता में 79.71 लोगों ने वोट दिया है। हुगली जिले में 83.75 फीसदी लोग मतदान में हिस्सा लिया है। यहां सबसे अधिक वोटिंग गोघाट में हुई है। 88.67 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि सबसे कम खानाकुल में 78.25 फ़ीसदी लोग मतदान प्रक्रिया में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राज्य में इन तीन जिलों की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in