8-accused-including-two-policemen-arrested-in-fake-passport-case
8-accused-including-two-policemen-arrested-in-fake-passport-case

फर्जी पासपोर्ट मामले में दो पुलिसकर्मी सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट तैयार कर दुबई जाने का प्रयास करने के मामले में साइबराबाद की आरजीआई (राजीव गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे) पुलिस ने स्पेशल ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर मल्लेश राव (51) और सहाय सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार (49) एवं तीन बांग्लादेशी नागरिकों समेत 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड के आधार पर पासपोर्ट तैयार करने के मामले में 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कार्यरत इमिग्रेशन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने बांग्लादेश निवासी बोधन निजामाबाद जिले के रहने वाले निताईदास उर्फ सनजीव दत्ता (20), मोहम्मद राणा मियां उर्फ संदीप मोण्डल (20) और मोहम्मद हसीबुर रहमान उर्फ रामूदास (20) को गिरफ्तार कर लिया। निताईदास बोधन में रहकर ज्वेलरी शॉप में नौकरी कर रहा था। वहीं मोहम्मद राणा मियां और मोहम्मद हसीबुर रहमान कार चालक के रूप में कार्यरत थे। पुलिस की जांच में पाया गया कि बोधन में फर्जी पते और मकानों पर अब तक 72 पासपोर्ट जारी किए गए जिनमें से 42 पासपोर्ट के संबंध में सब इंस्पेक्टर मल्लेश राव और 30 पासपोर्ट पर एएसआईबी अनिल कुमार ने जांच पड़ताल की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस कर्मियों की लिप्तता को देखते हुए स्पेशल बेंच के दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि शमशाबाद पुलिस ने सीसीटीएनएस डाटा के जरिए छानबीन कर पिछले दो वर्ष के दौरान फर्जी दस्तावेज के जरिए तैयार किए गए 314 पासपोर्ट ब्लॉक करवाए। वर्तमान समय में इसी प्रकार 72 पासपोर्ट, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए तैयार किए गए, उन्हें रद्द करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय को पत्र लिखा गया। इसके अलावा इन पासपोर्ट के संबंध में लुकआउट नोटिस भी जारी करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले की छानबीन में हैदराबाद जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक और पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों ने सराहनीय सहयोग दिया गया। इस मामले में अन्य आरोपितों की धर-पकड़ के लिए विशेष पुलिस दलों का गठन भी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in