74-students-appeared-in-jamia39s-11th-class-entrance-exam-for-science-stream
74-students-appeared-in-jamia39s-11th-class-entrance-exam-for-science-stream

जामिया की 11वीं कक्षा विज्ञान स्ट्रीम के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में 74 फीसदी छात्र शामिल

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने आज विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों में कक्षा 11वीं विज्ञान स्ट्रीम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। राष्ट्रीय राजधानी के 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल 12566 आवेदकों में से लगभग 74 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए। 31 परीक्षा केंद्रों में से, 15 विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित किए गए थे, जबकि 16 अन्य राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न निजी स्कूलों में बनाए गए थे। जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कहा, कोविड-19 महामारी की अवधि में भी इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का आना आवेदकों और अन्य लोगों की नजर में जामिया की अहमियत को दशार्ता है। दूसरी ओर, कुलपति ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा नियंत्रक, परीक्षा समन्वयक, डीन और अन्य कर्मचारियों सहित आयोजन टीम को बधाई दी। प्रवेश परीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया और उम्मीदवारों को अपनी पानी की बोतल और पॉकेट साइज हैंड सैनिटाइजर लाने का निर्देश दिया गया। परीक्षार्थियों को उचित फेस मास्क और तापमान जांच के साथ, सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। परीक्षा हॉल के अंदर बैठने की व्यवस्था भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करते हुए की गई थी। विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बैठने के लिए कुर्सियों, पेडस्टल पंखे आदि के साथ माता-पिता/अभिभावकों के लिए प्रतीक्षालय भी बनाए गए हैं। कक्षा 11वीं कला और वाणिज्य में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा क्रमश: कल और परसों आयोजित की जाएगी। --आईएएनएस एमएसके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in