71-percent-people-expressed-confidence-in-kovid-vaccines-survey
71-percent-people-expressed-confidence-in-kovid-vaccines-survey

71 फीसदी लोगों ने जताया कोविड टीकों पर विश्वास : सर्वेक्षण

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच, भारत में 71 प्रतिशत से अधिक लोगों ने इस वायरस पर काबू पाने के किए गए टीकाकरण अभियान की प्रभावशीलता में विश्वास व्यक्त किया है। उनमें से, 48.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनका ढृढ़ विश्वास है कि कोविड के टीके प्रभावी होंगे, जबकि 23.8 प्रतिशत ने सहमति व्यक्त की। आईएएनएस-सीवोटर कोविड सर्वेक्षण 1 जनवरी से 27 मई के बीच कुल 56,685 प्रतिभागियों के साथ आयोजित किया गया। वहीं कुल 10.8 प्रतिशत ने टीकों की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in