67-thousand-new-cases-of-corona-in-india-2330-deaths
67-thousand-new-cases-of-corona-in-india-2330-deaths

भारत में कोरोना के 67 हजार नए मामले, 2,330 मौतें

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,208 नए मामले दर्ज किए गए और 2,330 लोगों की मौत हो गई। यह लगातार 10वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं। 15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं। भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,97,00,313 हो गई है। सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 8,26,740 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,81,903 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,03,570 लोगों को अस्पताला से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक डिस्चार्ज किए गए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 2,84,91,670 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 26,55,19,251 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 34,63,961 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 16 जून तक 38,52,38,220 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से बुधवार को 19,31,249 नमूनों की जांच की गई। --आईएएनएस आरएचए/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in