6434-people-vaccinated-in-uttarakhand-on-friday-49-sample-positives-in-corona
6434-people-vaccinated-in-uttarakhand-on-friday-49-sample-positives-in-corona

उत्तराखंड में शुक्रवार को 6,434 लोगों का टीकाकरण, कोरोना के 49 सैम्पल पॉजिटिव

- राज्य में अबतक कुल 1,03,852 लोगों का टीकाकरण किया गया - राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 96,722, एक्टिव केस घटकर 648 हुए - राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 96.17 प्रतिशत हुई देहरादून, 12 फरवरी (हि.स.) । देशव्यापी कोविड 19 टीकाकरण के क्रम में उत्तराखंड में शुक्रवार को 6,434 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए गए। इनमें 463 हेल्थ केयर वर्कर और 5,971 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं। साथ ही राज्य में अबतक 1,03,852 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 54 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। हालांकि इसी दौरान 63 मरीज स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कोरोना मरीजों का स्वस्थ होने का औसत बढ़कर 96.17 प्रतिशत हो गया है। राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने शुक्रवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देहरादून में 23, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 6, चमोली में 2, ऊधमसिंह नगर में 4 और टिहरी तथा पौड़ी में एक-एक सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 96,722 हो गई। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 1,678 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,383 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस बीच राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 63 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें बागेश्वर जिले के 9, देहरादून के 28, हरिद्वार के 9, नैनीताल के 10, पिथौरागढ़ के 6 और उत्तरकाशी के एक मरीज हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 2 मरीजों की मौत हुई। इनमें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल और हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। राज्य में फिलहाल 648 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 82, बागेश्वर में 56, चमोली में 28, चंपावत में 15, देहरादून में 60, हरिद्वार में 123, नैनीताल में 99, पौड़ी में 31, पिथौरागढ़ में 43, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 24, ऊधम सिंह नगर में 54 और उत्तरकाशी में 14 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में आज 9,845 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 15,233 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 21,33,793 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 15,346 सैम्पल जांच प्रक्रिया में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in