60-percent-vaccines-applied-in-eight-states-maharashtra-gujarat-rajasthan-ahead
60-percent-vaccines-applied-in-eight-states-maharashtra-gujarat-rajasthan-ahead

आठ राज्यों में लगाए गए 60 प्रतिशत टीके, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान आगे

- महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में लगाए गए सबसे अधिक टीके नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में अब तक 9 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। खुराक के मामले में महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान सबसे आगे हैं। अकेले आठ राज्यों में देश के कुल 60 प्रतिशत टीके दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में 89,49,560 खुराक दी गई हैं और यह देश में कुल टीका खुराक का 9.92 प्रतिशत है। इसके बाद राजस्थान का नाम आता है जहां 9.19 प्रतिशत यानी 82,87,840 टीके लगे हैं। गुजरात में 9.03 प्रतिशत यानी 81,47,689 टीके लगाए गए हैं। इसने बाद आठ राज्यों में उत्तर प्रदेश (8.70 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल(7.82 प्रतिशत), कर्नाटक (5.8 प्रतिशत), मध्यप्रदेश( 5.9 प्रतिशत), केरल(4.60 प्रतिशत) है। मंत्रालय के मुताबिक वैश्विक स्तर पर प्रतिदिन लगाए जाने वाले टीकों के मामले में भारत प्रतिदिन औसतन 34,30,502 टीका लगाकर विश्व में प्रथम स्थान पर है। अब तक देश में लगाए गए 13,77,304 सत्रों में 9,01,98,673 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 89,68,151 स्वास्थ्य कर्मचारियों (एचसीडब्यूकरण ) को टीके की पहली खुराक दी गई है और 54,18,084 स्वास्थ्य कर्मचारियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,63,32,851 लाभार्थियों को पहली खुराक और 11,39,291 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। 45 से 60 साल उम्र के 2,36,94,487 लाभार्थियों को पहली खुराक और 4,66,622 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in