56th-dgp-conference-will-start-in-lucknow-lead-1
56th-dgp-conference-will-start-in-lucknow-lead-1

56वां डीजीपी सम्मेलन लखनऊ में होगा शुरू (लीड-1)

लखनऊ, 19 नवंबर (आईएएनएस)। 56वें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सम्मेलन की मेजबानी पहली बार उत्तर प्रदेश द्वारा की जाएगी और किसी भी शहर के पुलिस मुख्यालय में पहली बार आयोजित होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख सामंत गोयल सहित देश के खुफिया अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक हाईब्रिड फॉर्मेट में होगी जिसमें राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे, जबकि अन्य आमंत्रित लोग इंटेलिजेंस में 37 विभिन्न स्थानों से ब्यूरो या राज्य खुफिया मुख्यालय वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा के माध्यम से शामिल हो रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों और साइबर सुरक्षा समेत नई चुनौतियों पर चर्चा होगी। --आईएएनएस एसकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in