55-new-cases-of-corona-virus-delta-variant-reported-in-new-zealand
55-new-cases-of-corona-virus-delta-variant-reported-in-new-zealand

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस डेल्टा वैरिएंट के 55 नए मामले सामने आए

वेलिंगटन, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में बुधवार को कोरोना के 55 नए डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आए, जिससे देश के सामुदायिक प्रकोप में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,719 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नए संक्रमणों में से 53 सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में दर्ज किए गए और 2 मामले पास के वाइकाटो से सामने आए। ब्लूमफील्ड ने कहा कि बत्तीस सामुदायिक मामलों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है, जिनमें छह गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) या उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 1,612 मामले स्पष्ट रूप से किसी अन्य मामले या उप-क्लस्टर से महामारी से जुड़े हुए हैं और 75 मामलों के लिंक के बारे में पूरी तरह से पता नहीं लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी की शुरुआत के बाद से न्यूजीलैंड में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 4,400 हो गई है। --आईएएनएस एसएस/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in