5323-percent-voting-in-assam-till-0230-pm
5323-percent-voting-in-assam-till-0230-pm

असम में 02.30 बजे तक 53.23 फीसद मतदान

गुवाहाटी, 06 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इन सीटों पर दोपहर 02.30 बजे तक 53.23 फीसद मतदान की जानकारी मिली है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया सामान्य तरीके से चल रही है। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ियों की सूचनाएं मिली हैं। किसी भी अप्रिय घटना के कोई समाचार अब तक कहीं से भी प्राप्त नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण में 12 जिलों के 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। तीसरे चरण में कुल 337 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 10592 मतदात केंद्रों पर 79 लाख,19 हजार, 641 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी क्षेत्रवार मतदान- आंकड़े बजाली- 48.75 बाक्सा- 50.90 बरपेटा- 51.99 बिजनी- 58.06 बिलासीपारा- 58.67 बंगाईगांव- 52.47 चिरांग- 59.17 धुबरी- 56.33 ग्वालपारा- 54.08 गोसाईगांव- 51.95 कामरूप- 58.94 कामरूप (मेट्रो)- 46.47 कोकराझार- 51.00 नलबारी- 56.38 नार्थ सालमारा- 49.36 साउथ सालमारा- 58.71 हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद /रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in