50-countries-showed-interest-for-kovin-app-dr-rs-sharma
50-countries-showed-interest-for-kovin-app-dr-rs-sharma

कोविन एप के लिए 50 देशों ने दिखाई रुचिः डॉ. आर एस शर्मा

- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, एप पर 30 करोड़ से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण करने वाले कोविन एप में 50 देशों ने रुचि दिखाई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण अब इस तरह का व्यापक एप विश्व के लिए तैयार करेगा, जो निशुल्क इच्छुक देशों को उपलब्ध कराया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि कोविन एप में मध्य एशिया, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, कनाडा और मेक्सिको सहित 50 देशों ने रुचि दिखाई है। प्रधानमंत्री ने कोविन एप का ओपन वर्जन तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जो इन सब देशों को निशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने सोमवार को बताया कि कोविन एप से संबंधित विस्तृत जानकारी देने के लिए 5 जुलाई को वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में इस एप के तैयारी से लेकर इसके काम करने के तरीकों से अन्य देशों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ पांच महीनों में कोविन एप पर 30 करोड़ से अधिक लोगों ने टीके के लिए पंजीकरण कराया। यह सभी पंजीकृत लोगों के वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी रखता है। आधार और यूपीआई प्लैटफार्म के अनुभव से कोविन को तैयार करने में मदद मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in