4621-laborers-run-special-trains-for-migrant-laborers-in-lockdown-piyush-goyal
4621-laborers-run-special-trains-for-migrant-laborers-in-lockdown-piyush-goyal

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए 4,621 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाईं : पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच फंसे मजदूरों और अन्य व्यक्तियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कुल 4621 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। रेल मंत्री ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन 1 मई से 31 अगस्त, 2020 के बीच किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान यात्रियों को राज्य सरकार और भारतीय रेलवे ने मुफ्त में भोजन और पानी उपलब्ध कराया। कुल मिलाकर रेलवे ने इस अवधि के दौरान संबंधित राज्य सरकारों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के अलावा 1.96 करोड़ से अधिक भोजन और 2.19 करोड़ से अधिक पीने के पानी की बोतलें मुहैया कराईं। गोयल ने बताया कि श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां राज्य सरकारों और किसी एजेंसी या किसी व्यक्ति द्वारा पूर्ण शुल्क दरों, जिसमें दोनों दिशाओं के लिए सामान्य किराया, सेवा प्रभार, रिक्त ढुलाई प्रभार, ठहराव आदि शामिल हैं, पर बुक की जाती हैं। हालांकि, भारतीय रेल ने केवल एक दिशा के लिए सामान्य किराया पर श्रमिक स्पेशल की बुकिंग की अनुमति दी और यात्रियों से सीधे तौर पर कोई किराया वसूल नहीं किया। रेलवे ने राज्य सरकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों से श्रमिक विशेष ट्रेनों का किराया एकत्र किया। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए, रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों में स्वच्छता बढ़ाने, विशेष सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, रेक स्वच्छता, मुफ्त भोजन, पानी आदि जैसे विशेष प्रबंध किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in