445-new-corona-patients-rise-in-rajasthan-on-lockdown-anniversary
445-new-corona-patients-rise-in-rajasthan-on-lockdown-anniversary

राजस्थान में लॉकडाउन की वर्षगांठ पर कोरोना के 445 नए मरीजों का इजाफा

जयपुर, 20 मार्च (हि. स.)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर अब दोबारा बढ़ रही है। राज्य में रविवार को लॉकडाउन की शुरूआत को एक साल पूरा हो जाएगा। अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 24 हजार 948 तक पहुंच गया है। पिछले साल 21 मार्च को राज्य में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी। इस साल भी 21 मार्च आते-आते महामारी को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं। राज्य में शनिवार को नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 445 के आंकड़े तक पहुंच गई। राहत यह रही कि संक्रमण के कारण प्रदेश के किसी भी जिले में किसी मरीज की मौत नहीं हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शनिवार को कोरोना के जयपुर से 72, कोटा में 56, उदयपुर में 48, जोधपुर में 47, भीलवाड़ा में 31, डूंगरपुर में 31, अजमेर में 29, राजसमंद में 24, चित्तौडग़ढ़ में 22, बीकानेर में 15, अलवर में 13, बांसवाड़ा में 13, झालावाड़ में 10, बारां, श्रीगंगानगर व नागौर में 5-5, बाड़मेर, सीकर, टोंक व झुंझुनूं में 3-3, बूंदी में 2 तथा करौली, भरतपुर, दौसा, धौलपुर व हनुमानगढ़ से एक-एक नया मरीज मिला। जबकि, चूरू, जैसलमेर, जालोर, पाली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर एवं सिरोही जिले से कोई नया मरीज नहीं मिला। राजधानी जयपुर से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है और राज्य सरकार के साथ चिकित्सा विभाग की चिंता भी। आमजन में भी कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़े सरकारी सख्ती के साथ नाइट कफ्र्यू और लॉकडाउन सरीखी परेशानियों को लेकर खौफ पैदा कर रहे है। राज्य में धारा 144 प्रभावी है, लेकिन नए मरीजों की संख्या साढ़े चार सौ के करीब पहुंचने के बाद सरकार सख्त कदम उठाने के लिए मंथन में जुटी है। राज्य में लॉकडाउन की वर्षगांठ पर जिस तरह से सरकार अलर्ट मोड पर आई है, उससे यह माना जा सकता है कि सरकारी स्तर के साथ आमजन की लापरवाही भी निश्चित तौर पर इसमें बड़ा कारण बनी है। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय केस 3310 हो चुके हैं, यह भी बड़ी चिंता का विषय है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार को 256 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in