42-thousand-277-persons-benefited-from-ayush-medicine
42-thousand-277-persons-benefited-from-ayush-medicine

42 हजार 277 व्यक्तियों को आयुष औषधि से किया गया लाभान्वित

होशंगाबाद, 26 मई (हि.स.)। जिले में "योग से निरोग" कार्यक्रम के तहत होम आइसोलेट रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं मनोबल बढ़ाने के लिए योग ,ध्यान, प्राणायाम आदि क्रियाएं प्रतिदिन प्रातः निश्चित समय पर योग प्रशिक्षकों द्वारा कराई जा रही है जीवन अमृत योजना के तहत अब तक 42 हजार 277 लोगो को काढ़ा वितरण कर स्वास्थ्य की रक्षा एवं रोगी व्यक्ति को निरोग करने का काम आयुष विभाग होशंगाबाद कर चुका है उक्त जानकारी जिला आयुष अधिकारी शैलेन्द्र आर्य के द्वारा दी गई। डॉ शैलेन्द्र आर्य ने बताया कि जिला में योग से निरोग कार्यक्रम आयुष विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से चलाया जा रहा है। अब तक 2 हजार 107 रोगियों से संपर्क कर रोगियों को योग के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है। आयुष नोडल अधिकारी डॉ ललिता उईके ने बताया कि योग से निरोग कार्यक्रम में प्रत्येक वालंटियर के द्वारा होम आइसोलेशन रोगियों को योग परीक्षण दिया जाता है जिससे वह योगाभ्यास आसानी से कर सके । वालंटियर को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए वालंटियर एवं आइसोलेशन रोगियों के लिए आयुष डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं, जिससे कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके एवं आयुष औषधि की जानकारी आमजन तक पहुंचाया जा सके। "जीवन अमृत योजना " के तहत अब तक होशंगाबाद जिले में 23 हजार 920 व्यक्तियों को आयुष काढ़ा एवं 18 हजार 320 को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 एवं यूनानी औषधि 37, इस तरह कुल आयुष औषधि 42 हजार 277 व्यक्तियों को आयुष औषधि के वितरण से लाभान्वित किया गया, जिसमें आयुर्वेद औषधि( आरोग्य कषायम्-२० त्रिकटु काढ़ा, संशमनी वटी, अणु तेल), होम्योपैथिक औषधि ( आर्सेनिक एल्बम - 30) एवं यूनानी औषधि सम्मिलित है । हिन्दुस्थान समाचार/ आत्माराम यादव/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in