4-soldiers-killed-in-ied-blast-in-pakistan
4-soldiers-killed-in-ied-blast-in-pakistan

पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट, 4 सैनिकों की मौत

इस्लामाबाद, 15 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर (एफसी) के चार जवानों की मौत हो गई। सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा में सोमवार को हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि एफसी बलूचिस्तान द्वारा आतंकवादियों का शिकार करने के लिए बड़े पैमाने पर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आईएसपीआर ने अपने एक बयान में कहा कि दुश्मन तत्वों द्वारा इस तरह की कायरतापूर्ण हरकतें बलूचिस्तान में कड़ी मेहनत से अर्जित शांति और समृद्धि को नहीं तोड़ सकती हैं। बयान में में कहा गया है, सुरक्षा बल खून और जान की कीमत पर भी उनके नापाक मंसूबों को बेअसर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित, बलूचिस्तान को अतीत में प्रांत के भीतर और सीमा पार स्थित आतंकवादियों से गंभीर सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाने वाले लगातार हमलों के साथ प्रांत में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in