39raisina-dialogue39-will-be-fully-digital-this-time
39raisina-dialogue39-will-be-fully-digital-this-time

‘रायसिना डॉयलॉग’ इस बार पूरी तरह होगा डिजिटल

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रमुख सम्मेलन ‘रायसिना डॉयलॉग’ इस बार कोविड-19 के चलते पूरी तरह से वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इससे पहले इसे वर्चुअल और फिजिकल दोनों को मिलाकर हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया जाना था। हालांकि संभावना है कि कुछ विदेशी महानुभाव इस दौरान पहले से तय भारत यात्रा पर आयें। रायसिना डॉयलॉग के इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर की कई देशों के अपने समकक्षों के साथ अलग से बैठक होनी तय थी। हालांकि अभी भी इस संबंध में एक सूची पर काम चल रहा है। विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस डायलॉग को 13 से 15 अप्रैल के दौरान आयोजित होना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि रायसीना डायलॉग के संचालकों का निर्णय है कि इस बार के संस्करण को पूरी तरह से डिजिटल इवेंट के तौर पर आयोजित किया जाए। इससे पहले इसे हाइब्रिड इवेंट के तौर पर आयोजित किया जाना था। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से डिजिटल आयोजन करने का फैसला कोविड-19 के मामलों में इजाफे और आगंतुकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि इससे जुड़े सभी संबंधित व्यक्ति सुरक्षित रहें। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक लाख से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। बागची ने कहा कि तकनीक के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को जुड़ने और चर्चा का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। इस दौरान दुनिया के समक्ष प्रमुख मुद्दों पर विचार होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in