उत्तराखंड में 3503 को लगा टीका, 47 मिले संक्रमित

3503-vaccinated-in-uttarakhand-47-found-infected
3503-vaccinated-in-uttarakhand-47-found-infected

देहरादून, 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में बुधवार को 3503 स्वास्थ्य और फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण हुआ। अब तक प्रदेश में कुल एक लाख 55 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि बुधवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 96 हजार से ज्यादा हो गई है। बुधवार को 80 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद घर भेजा गया है। राज्य के जनपदों में एक्टिव केस 388 हैं। बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सरकारी और निजी अलग-अलग लैबों से कुल 7598 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं जबकि 47 में कोरोना के लक्षण पाए गए। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 96.41 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में सक्रिय 38 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक 1690 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। बुधवार को देहरादून जिले में 26 कोरोना मरीज मिले, जबकि हरिद्वार में दो, नैनीताल में 09, ऊधमसिंह नगर में 08 और अल्मोड़ा-चमोली में एक-एक संक्रमित मरीज मिले। चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं। प्रदेश के सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज जनपद हरिद्वार में 107 और नैनीताल एवं देहरादून में क्रमश: 66-66 हैं। रुद्रप्रयाग में सबसे कम 02 मरीज है जबकि बागेश्वर में 03, चमोली में 13 व चंपावत में 10, पोड़ी गढ़वाल में 28 व पिथौरागढ़ में 12, टिहरी गढ़वाल में 15, उधमसिंहनगर , 31 और उत्तरकाशी में 09 का उपचार चल रहा हैं। 3503 का हुआ टीकाकरण प्रदेश में बुधवार को 3503 हेल्थ और फ्रंट वर्करों को टीका लगाया गया। अब तक राज्य में कुल 01 लाख 55 हजार 798 लोगों को टीका लगाया हैं। जिसमें हेल्थ वर्करों को 91 हजार 662 और 64136 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई है। बुधवार को 976 हेल्थ और 2527 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया गया। जबकि दूसरे डोज के तहत कुल 12706 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। अभी तक देहरादून में 11532 लोगों ने टीका लगवाया हैं। आज दून में 476 हेल्थ और 815 फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in