लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप

30-magnitude-earthquake-on-the-richter-scale-in-ladakh
30-magnitude-earthquake-on-the-richter-scale-in-ladakh

बलवान सिंह लद्दाख, 23 मार्च (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। मंगलवार सुबह 11ः27 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.0 की तीव्रता का हल्का भूकंप आया। भूकंप का मुख्य केंद्र 33.64 अक्षांश और 76.28 देशांतर के रूप में लद्दाख क्षेत्र में 10 किलोमीटर गहराई में रहा। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चला और जिन्हे भूकंप के झटके महसूस हुए वह अपने घरों को छोड़ कर खुले में चले गये। इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in