274-new-cases-of-corona-in-uttarakhand-18-deaths
274-new-cases-of-corona-in-uttarakhand-18-deaths

उत्तराखंड में कोरोना के 274 नए मामले,18 की मौत

-रिकवरी दर 95.14 फीसद, सक्रिय मामले चार हजार से नीचे -ब्लैक फंगस के 7 नए मरीज, दो की मौत देहरादून, 15 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 274 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 मरीजों की मौत हो गई। 500 से अधिक लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य में साढ़े तीन हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक अलग-अलग सरकारी और निजी लैब के 16,180 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में आज 274 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में पाजिटिविटी संक्रमण दर 6.53 फीसद और रिकवरी दर सुधार के साथ 95.14 फीसद पर पहुंच गई है। आज 515 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 57, हरिद्वार जिले में 48 , नैनीताल में 26, अल्मोड़ा में 24, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 18, टिहरी में 16, रुद्रप्रयाग में 7 , उधम सिंह नगर में 17, उत्तरकाशी में 26, चमोली में 7, बागेश्वर में 12 और चंपावत में 10 संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार को सात जिलों में 18 कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हुई। राज्य में मृतकों की कुल संख्या 6985 (2.07 फीसद) है। प्रदेश में 3 लाख 37 हजार 449 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें अभी तक तीन लाख 21 हजार 064 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। सैंपल के आधार पर राज्य में संक्रमण दर 6.53 प्रतिशत है। मंगलवार को 95.14 फीसद के साथ रिकवरी दर में सुधार देखने को मिला। राज्य के 9 जिलों में कुल 48 जोखिम जोन हैं। मंगलवार को उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 7 नए मरीज सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई। अब तक 407 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। उपचार के बाद आज 3 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। अभी तक कुल 45 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक पांच जिलों के अस्पतालों में उपचार के दौरान 69 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश भर के 427 बूथों पर कुल 45,572 लोगों का टीकाकरण किया गया। राज्यभर में 18-44 साल आयु वर्ग के अभी तक कुल 5,76078 लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन किया गया। अभी तक राज्य में 26,98,902 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 7,13,270 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in