27-reservation-benefit-in-navodaya-and-kendriya-vidyalayas-due-to-modi-government-obc-morcha
27-reservation-benefit-in-navodaya-and-kendriya-vidyalayas-due-to-modi-government-obc-morcha

मोदी सरकार के कारण मिला नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों में 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभः ओबीसी मोर्चा

नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं नवोदय स्कूलों में प्रवेश के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त हुआ है। यह समाज की लंबे समय से मांग भी थी। उन्होंने ओबीसी समाज के कल्याण को लेकर उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया है। लक्ष्मण ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखा है। यही कारण है कि केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं नवोदय स्कूलों में इस वर्ष लगभग हजारों ओबीसी विद्यार्थियों को पहली बार प्रवेश प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह ओबीसी वर्ग सामाजिक, आर्थिक, पिछड़ा होने के बावजूद राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहता है। प्रधानमंत्री का यह निर्णय ओबीसी समाज के उदय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं नवोदय स्कूलों में प्रवेश हेतु ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलने के साथ-साथ इस बार के आम बजट में 100 नये सैनिक स्कूल खोलने का प्रावधान भी किया गया, जिससे आने वाले समय में ओबीसी समाज के विद्यार्थियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in