26-sample-positive-in-uttarakhand-5487-people-got-corona-vaccine
26-sample-positive-in-uttarakhand-5487-people-got-corona-vaccine

उत्तराखंड में 26 सैंपल पॉजिटिव, 5487 लोगों को लगा कोरोना का टीका

देहरादून, 19 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में जहां कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी आई है वहीं कोरोना के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में 9551 सैंपल की जांच की गई है। इनमें शुक्रवार को पांच जिलों में 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और दो मरीजों की मौत हुई है, जबकि 68 लोग ठीक हुए हैं। उधर, प्रदेश के 109 टीका केन्द्रों पर आज पहले चरण में 5487 और दूसरे चरण के 6990 हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्करों ने कोरोना टीका लगाया गया। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों में कुल 26 कोरोना के नए मामले मिले हैं। जबकि आठ जिलों में एक भी नया मामला नहीं मिला। सरकारी व प्राइवेट लैबों से अलग-अलग 9551 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9525 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 26 की पॉजीटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में सात और ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार व चमोली में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। जबकि आठ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर,चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 97031 तक पहुंच गई है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 93407 (96.27 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 495 एक्टिव मामले हैं। विभिन्न जिलों से 68 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य से बाहर के 2443 मरीज उपचार के बाद गए। शुक्रवार को हरिद्वार स्थित बीएचईएल अस्पताल में 57 वर्षीय व्यक्ति व मैक्स अस्पताल देहरादून में 86 बर्षीय वृद्ध व्यक्ति एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक 1686 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। पहले चरण में 5487 लोगों को लगा टीका कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। शुरुआत में हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। पिछले दिनों की तरह शुक्रवार को भी अलग-अलग जिलों में 109 सेंटरों में टीकाकरण अभियान चला है। जहां पर 5487 लोगों को टीका लगाया गया। इनमेंं 2693 हेल्थ केयर वर्कर्स और 2794 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल रहे। इस तरह प्रदेश में अब तक एक लाख 34 हजार 842 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जबकि 6990 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। देहरादून व हरिद्वार में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है। राज्य में कुल 01 लाख 34 हजार 842 लोगों ने पहले चरण की टीका लगवाया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in