24-states-of-the-country-have-reduced-new-cases-of-corona-ministry-of-health
24-states-of-the-country-have-reduced-new-cases-of-corona-ministry-of-health

देश के 24 राज्यों में कोरोना के नए मामलों में आई कमीः स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। देश के 24 राज्यों में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पहले 531 जिले में 100 से अधिक कोरोना के नए मामले आ रहे थे लेकिन अब घटकर 359 जिले रह गए हैं। गुरुवार को प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 172 जिलों कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। देश में एक्टिव मामले भी 8.84 प्रतिशत रह गए हैं। देश में नए संक्रमित मामले आने की संख्य़ा रिकवरी की संख्या से कम है। पिछले 14 दिनों से 23 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में रिकवरी की संख्या अधिक दर्ज की जा रही है, जो एक सकारात्मक संकेत है। लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पॉजिटिविटी रेट भी 10.45 प्रतिशत हो गई है। पिछले तीन दिनों में कई राज्यों में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in