21-members-of-women39s-national-boxing-coaching-camp-corona-positive
21-members-of-women39s-national-boxing-coaching-camp-corona-positive

महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोचिंग कैंप के 21 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

-संक्रमितों में कोई ओलंपिक-बाउंड नहीं नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में चल रहे महिला मुक्केबाजों के कैम्प में 21 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमित बॉक्सरों में कोई भी ओलंपिक बाउड नहीं है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एहतियाती कदम के तौर पर राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में सदस्यों की कोरोना जांच की गई थी। ऐसे में बुधवार को खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ सहित 21 कैम्परों (शिविरकर्ताओं) की रिपोर्ट सकारात्मक आई है। संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सामान्य प्रोटोकॉल के अनुसार एकांतवास में रखा गया है। बताया गया है कि इन संक्रमितों में कोई भी ओलंपिक-बाउंड बॉक्सर नहीं हैं। दूसरी ओर, ओलंपिक-बाउंड बॉक्सरों के साथ अन्य कैंपर, जिनके परीक्षण नकारात्मक आए हैं, उन्हें नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में एक सुरक्षित क्षेत्र में रखा गया है। देश भर में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एथलीटों के लिए नियमित एहतियाती परीक्षण करने की योजना तैयार की थी। इस निर्देश को आवश्यक तौर पर लागू किए जाने को लेकर सभी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) को एक परिपत्र भी जारी किया गया है। इसके तहत सभी एथलीटों, सहायक कर्मचारियों और प्रशासन का साप्ताहिक परीक्षण किया जा रहा है और सख्त संगरोध मानदंड स्थापित किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in