2013-patna-rally-blast-special-nia-court-sentences-4-convicts-to-death-2-to-life-imprisonment
2013-patna-rally-blast-special-nia-court-sentences-4-convicts-to-death-2-to-life-imprisonment

2013 पटना रैली बम धमाका : विशेष एनआईए कोर्ट ने 4 दोषियों को सुनाई मौत की सजा, दो को उम्रकैद

पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)। पटना की एक विशेष एनआईए अदालत ने सोमवार को उन नौ लोगों में से चार को मौत की सजा सुनाई, जिन्हें 2013 में गांधी मैदान में तत्कालीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान बम विस्फोट करने का दोषी ठहराया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने 27 अक्टूबर को 10 में से नौ आरोपियों को दोषी करार दिया था। अन्य दोषियों में से दो को उम्रकैद की सजा, दो को 10 साल की कैद की सजा जबकि एक आरोप को 7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in