20-corona-patients-absconded-from-narendra-nagar-kovid-center
20-corona-patients-absconded-from-narendra-nagar-kovid-center

नरेंद्र नगर कोविड सेंटर से 20 कोरोना मरीज फरार

नई टिहरी, 18 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के नरेंद्रनगर के राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय (डीसीएचसी) के कोविड केयर सेंटर से शनिवार दोपहर 20 कारोना पॉजिटिव व्यक्ति फरार हो गए। इसका खुलासा रात को गिनती के दौरान हुआ। इसकी सूचना पाकर सीएमओ डा. सुमन आर्य व एसडीएम युक्ता मिश्र पहुंचे। फरार कोरोना मरीजों के खिलाफ नरेंद्रनगर अस्पताल के सीएमएस ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नरेंद्र नगर के डीसीएचसी में 38 कारोना मरीज भर्ती थे। 20 मरीज दोहपर में भाग निकले परजिला अस्पताल प्रबंधन को पत नहीं चला पाया। भागने वाले मरीजों में उत्तराखंड के दो, राजस्थान के सात, उत्तर प्रदेश के चार, हरियाणा के तीन और ओडिशा के चार हैं। रात को जब अस्पताल कर्मी खाना देने कोविड सेंटर में गए तो वहां 20 मरीज कम निकले। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। रात को एसडीएम व सीएमओ पहुंचे। वाहनों को इधर-उधर दौड़ाकर इन्हें खोजने का हरिद्वार तक प्रयास किया गया। मोबाइल नंबर भी ट्रेस करने का प्रयास किया, लेकिन किसी का कुछ भी पता नहीं चला। सीएमओ डा. सुमन आर्य ने बताया फरार मरीजों की प्राथमिकी के लिए तहरीर नरेंद्रनगर थाने का दी गई है। एसआई शांति प्रसाद डिमरी ने बताया की अस्पताल के सीएमएस की ओर से तहरीर मिल गई है जिस पर आपदा प्रबंधन तथा महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in